इनकम टैक्स विभाग ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अगुवाई वाली UPA सरकार में मंत्री रह चुके एसएम कृष्णा के दामाद वीजी सिद्धार्थ के दफ्तरों पर छापा मारा है। बता दें कि चिकमंगलूर में कॉफी प्लांटेशन के मालिक वीजी सिद्धार्थ पॉपुलर कॉफी चेन कैफे कॉफी डे के संस्थापक हैं। देश भर में कैफे कॉफी डे के लगभग 100 से ज्यादा आउटलेट हैं।
खबरों के मुताबिक आईटी टीम ने बेंगलुरु, मुंबई, चेन्नई और चिकमंगलूर स्थित कैफे कॉफी डे के हेडक्वार्टर और 20 अन्य स्थानों पर छापा मारा है। एसएम कृष्णा 46 साल तक कांग्रेस में रहे हैं। सएम कृष्णा ने इसी साल मार्च में कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये छापे टैक्स चोरी के मामले में मारे गए हैं। कृष्णा यूपीए सरकार में विदेश मंत्री के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।