बलिया. मंगलवार को यूपी के बलिया में पुलिस लाइन के परेड ग्राउड में सीएम योगी की जनसभा का आयोजन था. इस जनसभा में बड़ी तादात में लोग पहुंचे थे. जनसभा में सुरक्षा को देखते हुए एक मुस्लिम महिला का पुलिस ने बुर्का उतरवा दिया। महिला का नाम शायरा बानो बताया जा रहा है. महिला ने बताया, ”मैं सीएम योगी की समर्थक हूं। यहां रैली में उनको सुनने आई थी। हमारे लिवास रंग काला था इसलिए पुलिस आई और सुरक्षा की बात कहकर बुर्का को उतरवा दिया।”
पूरी घटना का वीडियो अब न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वरिष्ठ महिला पुलिस अधिकारी समेत तीन पुलिसकर्मी मुस्लिम महिला के पास आते हैं और बुर्का उतारने के लिए कहते हैं। इस दौरान महिला बुर्का के उपरी हिस्से को उतारकर किसी अन्य कपड़े से सिर ढक लेती हैं लेकिन पुलिस अधिकारी उन्हें काले रंग का पूरा लिबास उतारने के लिए कहती हैं। तब महिला सैकड़ों लोगों के सामने पूरा बुर्का उतार देती हैं। इस दौरान आसपास बैठी अन्य महिलाएं तालियां बजाती हुई नजर आईं।
#WATCH: Woman asked by police to remove Burqa during CM Yogi Adityanath's rally in #UttarPradesh's Ballia, yesterday. pic.twitter.com/CgkQWUnXlC
— ANI UP (@ANINewsUP) November 22, 2017
जनसभा में योगी ने कहा, ”पूर्व सरकारों ने नगर निकायो को पंगू बना दिया था, लेकिन बीजेपी सक्षम बनाकर नगर में विकास की गंगा बहाएगी। सभी निकायों में बीजेपी चुनाव लड़ रही है तो उसके पीछे हमारा काम है।”
योगी ने यह भी कहा कि ”प्रदेश के अंदर कोई भी गरीब ऐसा न रहे, जिसके पास सिर ढकने के लिए छत न हो, इसके लिए हमने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान देने का काम किया है। 45 हजार ऐसे मोहल्लों में हम बिजली लेकर गए है, जहां कभी बिजली नहीं पहुंची थी।”