रोडवेज

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन (रोडवेज) की एक बस सुबह आग की चपेट में आ गई। सुबह नेशनल हाईवे पर शाहजहांपुर से करीब 5 किलोमीटर दूर स्वागत ढाबा के पास गोला डिपो की रोडवेज बस में लग गई। इंजन के पास शॉर्ट सर्किट के बाद हल्की चिंगारी ने बस को अपने चपेट में ले लिया।

रोडवेज गोला डिपो की बस संख्या यूपी 30 टी 7211 थी। बस में चालक खालिद राव, परिचालक उपेंद्र कुमार थे। रोडवेज बस में 52 सवारियां थींं। बस के चालक व परिचालक ने आग को तत्काल बुझाने की कोशिश की, मगर जब उन्हें लगा कि वह कुछ भी बड़ा हादसा हो सकता है, तो उन्होंने तत्काल सभी यात्रियों को नीचे उतार दिया। पुलिस को खबर दी। नगरिया चौकी से भी पुलिस आ गई। इसी बीच दमकल गाडिय़ां पहुंचीं, तब तक आग बेकाबू हो चुकी थी। बस पूरी तरह जल रही थी। दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर परिवहन विभाग के एआरएम, सीओ मनोज यादव पहुंचे। सभी यात्रियों को दूसरी बस से रवाना किया गया। एआरएम ने कहा कि आग लगने का कारण जानने को एक जांच टीम का गठन होगा।