उत्तर प्रदेश में एक मुस्लिम महिला को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पेंटिंग बनाना काफी महंगा पड़ा है। महिला के ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया है, अब इस मामले में छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हो गया है।
Ballia's Shamsher Khan claims his daughter Nagma was beaten up by husband and thrown out of the house for painting PM Modi, Yogi Adityanath pic.twitter.com/8GhrKAc8Lr
— ANI UP (@ANINewsUP) September 11, 2017
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया है कि सिकन्दरपुर थाना में मुस्लिम महिला के पिता शमशेर खान ने भारतीय दंड संहिता की धाराओं 147, 323 , 506 और 498 के तहत पति समेत छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने देर रात मुस्लिम महिला का सिकन्दरपुर के सरकारी अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया। चिकिसक ने महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
Her husband called her insane for painting those pictures, said she has lost mental balance and just threw her out: Shamsher Khan,Father pic.twitter.com/ty1WDd04yL
— ANI UP (@ANINewsUP) September 11, 2017
उल्लेखनीय है कि सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के मटूरी गांव के मोहम्मद शमशेर खान ने अपनी पुत्री नगमा परवीन (24) की शादी इसी थाना क्षेत्र के ही बसारिकपुर गांव के परवेज खान के साथ 26 नवंबर 2016 को की थी।
पुलिस अधीक्षक ने दर्ज मुकदमा का हवाला देते हुए बताया है कि नगमा के पिता शमशेर खान का आरोप है कि ससुराल में हंसी खुशी से रह रही उसकी पुत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पेंटिंग बनाई थी। उसने अपनी बनाई गयी पेंटिंग पति और ससुराल के अन्य लोगों को दिखायी, जिसके बाद ससुराल के सभी लोग उसपर नाराज हो गए तथा उसे मार-पीटकर घर से बाहर निकाल दिया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि महिला के पिता शमशेर खान की शिकायत पर आज मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस इस मामले में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई कर रही है।