जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमले की निंदा करते हुए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
सीएम योगी के सतर्कता बरतने वाले निर्देश पर सूचना विभाग ने मंगलवार की रात प्रेस नोट जारी किया, मगर इस नोट में सबसे आश्चर्य की बात ये रही कि इसे टाइप नहीं किया गया है बल्कि इसे हाथ से लिखा गया है। यही इस प्रेस नोट की खास बात है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनंतनाग में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे कायराना हरकत करार दिया है। उन्होंने इस हमले में मरने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और घायलों के लिए जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के पुलिस विभाग को सतर्कता बरतने का निर्देश भी दिया है। इसके अलावा सीएम योगी ने राज्य में संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त तत्वों पर निगरानी रखने व आवश्यक गतिविधियों में लिप्त तत्वों पर निगरानी रखने की आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं।
आपको बता दें कि सोमवार को अमरनाथ यात्रा से लौट रहे यात्रियों की बस पर आतंकियों ने शाम 8 बजकर 20 मिनट पर फायरिंग कर दी। बस में हुए आतंकी हमले में 7 लोगों की मौत हो गई थी और 19 घायल लोग घायल हो गए थे।