लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इने गुरुवार की रात 1 बजे तक सभी मंत्रियों के साथ बैठक की। इस बैठक में कई अहम फैसले किये गए।
योगी सरकार ने राज्य की सभी योजनाओं से ‘समाजवादी’ नाम हटाकर इसके स्थान पर मुख्यमंत्री का नाम जोड़े जाने का है।
बैठक में तय किया कि गांव में शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक बिना किसी कटौती के बिजली दी जायेगी। साथ ही 14 अप्रैल से जिला हेडक्वार्टर में 24 घंटे और तहसीलों-गांवों में 18 घंटे बिजली देने का फैसला किया गया है।
इसके अलावा यूपी सरकार ने नोएडा के पास जेवर में एयरपोर्ट बनाने को मंजूरी दे दी है। आपको बता दें कि मायावती की सरकार के समय इसका फैसला हुआ था लेकिन अखिलेश सरकार आगरा में एयरपोर्ट बनाने के पक्ष में थी। इसलिए ये फैसला लंबित था। इसके साथ ही नोएडा और ग्रेटर नोएडा में जिस भी योजना में देरी हुई, सरकार ने उसके जांच के आदेश दे दिए हैं।