उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सुबह वाराणसी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव एवं काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद विकास कार्यों का निरीक्षण किया।
बाबा के दर्शन-पूजा के साथ की दिन की शुरूआत-
आपको बता दें कि सीएम योगी केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के 3 वर्षों के कार्यकाल पूरे होने के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने 2 दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं। उन्होंने आज अपने दौरे के अंतिम दिन की शुरुआत बाबा के दर्शन-पूजा के साथ की। बाबा के दर्शन-पूजन के बाद मुख्यमंत्री शिव प्रसाद मंडलीय अस्पताल पहुंचे, जहां निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां भर्ती मरीजों से मिलकर उनका हालचाल जाना। उन्होंने सीवर व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने चौका घाट-लहरतारा फ्लाईओवर, गंगा नदी पर निर्माणाधीन सामने घाट पुल एवं दुर्गा कुंड सहित अनेक विकास कार्यों का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने बताया कि मुख्यमंत्री विभिन्न विकास कार्यों के निरीक्षण के साथ ही नरेंद्र मोदी के रवीन्द्रपुरी स्थित संसदीय कार्यालय में जनता दरबार लगाएंगे। इसके बाद स्वच्छ गंगा सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे, जिसमें गंगा नदी के किनारे बसे 1000 से अधिक गांवों के प्रधान भाग लेंगे।
काशी हिन्दु विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में आयोजित इस सम्मेलन के बाद योगी राज्य एवं केंद्र सरकार के अधिकारियों के साथ विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे तथा शाम लगभग 6 बजे विशेष विमान से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम-
वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के विभिन्न यात्रा कार्यक्रमों के मद्देनजर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। लगभग 3 हजार से अधिक पुलिसकर्मी जगह-जगह तैनात किए गए हैं तथा यातायात व्यवस्था में व्यापक बदलाव किए गए हैं। वाराणसी के 2 दिवसीय दौरे में योगी के साथ नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना और सूचना राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी भी मौजूद हैं।