उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्ता संभालने के साथ ही कई बड़े फैसले किए हैं। सीएम योगी ने कैबिनेट की पांचवी बैठक में ट्रांसफर नीति में बदलाव और ई-टेंडरिंग जैसे मुद्दे शामिल किए हैं। इस बैठक में मुख्यमंत्री और दो उप-मुख्यमंत्रियों के साथ ही 22 मंत्री भी शामिल हुए। इसके साथ ही योगी सरकार ने फैसला किया है कि अब से 24 जनवरी को यूपी दिवस मनाया जाएगा।
योगी सरकार ने बैठक में राज्य की ट्रांसफर नीति में बदलाव करने का फैसला लिया है। इसके तहत अब 30 जून तक राज्य कर्मचारियों के ट्रांसफर हो सकेंगे। नई तबादला नीति के तहत अब राज्य के हर जिले में तीन साल और मंडल में सात साल तक के कर्मचारियों का ट्रांसफर किया जा सकेगा।
ग्रुप सी-डी के कर्मचारियों का तबादला विभागाध्यक्ष कर सकेंगे। हालांकि इसमें दिव्यांग कर्मचारियों को छूट मिलेगी। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार 1 जुलाई से जीएसटी लागू कर देगी। जल्द ही इसे विधानसभा में पास करा लिया जाएगा।
योगी सरकार ने बैठक में सभी ठेकों को ई-टेंडर करने का फैसला लिया है। इससे ठेके देने की व्यवस्था में ट्रांसपेरेंसी आएगी। इसके लिए सरकार अगले तीन महीने में कार्यप्रणाली तैयार कर लेगी।
इसके साथ ही खनन पर भी योगी सरकार ने 10 फीसदी अतिरिक्त लगाने का फैसला किया है। साथ ही भू-माफियाओं के खिलाफ टास्क फोर्स बनाने पर भी मुहर लगाई है। आपको बता दें कि खनन से मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल का उसी इलाके में ही विकास कार्यों पर खर्च किया जाएगा।