उत्तर प्रदेश, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में तालाब में तैरते हुए गायके शव को देखकर हड़कंप मच गया। लोगों की भीड़ इस कदर उग्र हो उठी कि लोग दूसरे समुदाय के कई घरों में घुस कर तोड़फोड़ और लूटपाट करने लगे। उसके बाद उग्र भीड़ ने उनके प्रार्थना स्थल पर भी तोड़फोड़ की। इस घटना के बाद से ही सुरक्षा के लिए गांव में पीएसी तैनात कर दी गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल बुलंदशहर के अदौली गांव में दो दिन पहले ग्रामीणों को एक गाय का शव तालाब में तैरता हुआ मिला था। इस बात की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाय के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लेकिन पुलिस केजाते ही गांव के कुछ असामाजिक तत्वों ने दूसरे समुदाय के कई कई घरों में तोड़फोड़ और लूटपाट की वारदात को अंजाम दे दिया। पीड़ितों ने बड़ी मुश्किल से पड़ोसियों के घरों में छिपकर अपनी जान बचाई। गाँव में इस कदर दहशत का माहौल है कि कई लोग गांव तक छोड़कर चले गए हैं।
हालांकि एसपी सिटी प्रवीण रंजन के मुताबिक फिलहाल हालात काबू में। सुरक्षा के मद्देनज़र गांव में पीएसी की एक बटालियन तैनात कर दी गई है। पुलिस मामे की जांच कर रही है।