प्रधानमंत्री की खेलेगा इण्डिया तो बढेगा इण्डिया की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए नोएडा के सेक्टर 18 में स्थित स्वागत रेस्टोरेंट में यू. पी. एमेच्योर बॉक्सिंग असोसिएशन द्वारा एक वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य रूप से असोसिएशन के अध्यक्ष सी.पी.एस. तेवतिया , मुख्य सचिव अनिल मिश्रा , कार्यकारी सदस्य एस. एच. आर . ज़ैदी समेत ताइक्वांडो फैडरेशन के चेयरमैन ( मीडिया कमेटी) व मीडिया जगत जानी मानी सख्सियत रोहित सक्सेना (CEO-TV24 )जो अध्यक्ष गौतमबुद्ध नगर एमेच्योर बॉक्सिंग एसो . भी है , साथ चेयरमैन श्री अभिनव सिंह ( निदेशक इन्डिया वॉइस चैनल ) , कोषाध्यक्ष श्री मति गीता वोहरा उपस्थित रहे । कार्यक्रम के दौरान उत्तरप्रदेश के साथ तमाम राज्यों के बॉक्सिंग कोच भी उपस्थित । मीडिया से रूबरू होते हुए असोसिएशन के अध्यक्ष तेवतिया ने बताया कि नोएडा में आज
असोसिएशन द्वारा एक वार्षिक बैठक आयोजन किया गया है । जिसमे आने वाले वर्ष में असोसिएशन द्वारा किये जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गयी है वहीँ इस बैठक में उभरते हुए खिलाड़ियों के बेहतरी के विषय पर भी चर्चा की गई है । वहीँ मुख्य सचिव अनिल मिश्रा का कहना है कार्यक्रम के दौरान के दूर दराज से आये कोच अपने अपने सुझाव रखे हैं जिन पर असोसिएशन विचार करेगी फिर उसके बाद निर्णय लिया जाएगा । अनिल मिश्रा ने बताया कि असोसिएशन की एक वेब साइट भी तैयार की गई है जिस पर भी सभी कोच मेल द्वारा अपने सुझाव भेज सकते हैं । अनिल मिश्रा का कहना है कि जो खिलाड़ी पैसे के अभाव में आगे नहीं आ पाते हैं और उनकी प्रतिभा वहीँ दम तोड़ देती है ऐसे सभी खिलाड़ी असोसिएशन से संपर्क कर सकते हैं असोसिएशन द्वारा उनकी हर सम्भव मदद की जाएगी ।