Terrorist
April 04, 2002 2:24:02 pm Color Data Format: RAW (12-bit) Compression: Lossless Image Size: 2000 X 1312 Lens: 35-70mm f/2.8-2.8 Focal Length: 70mm Exposure Mode: Manual Metering Mode: Multi-Pattern 1/250 sec-f/11 Exposure Comp: 0 EV Exposure Difference: -7 1/2 EV Hue Adjustment: 3 SpeedLight Mode: None Sensitivity: ISO 200 Color Mode: Adobe RGB White Balance: Flash Tone Compensation: Normal Sharpening: Normal Model:Nikon D1H

यूपी एटीएस ने बब्बर खालसा के कुख्यात सदस्य जसवंत सिंह उर्फ काला को उन्नाव से गिरफ्तार किया गया है। पंजाब सहित कई राज्यों की पुलिस सरगर्मी से जसवंत सिंह को पकड़ने की कोशिस में जुटो हुई थी।

एटीएस के एएसपी राजेश साहनी के नेतृत्व में गठित टीम को यह कामयाबी प्राप्त हुई है। एएसपी साहनी ने बताया है कि 16 अगस्त की शाम को नादान महल रोड से गिरफ्तार बलवंत सिंह से पूछताछ में टीम को जसवंत सिंह उर्फ काला के बारे में अहम जानकारियां प्राप्त हुई थीं। जिसके बाद जाल बिछाकर जसवंत सिंह उर्फ काला को गिरफ्तार कर लिया गया।

काला ने पूछताछ में बताया है कि 2005 में पंजाब के मुख़्तसर में आर्म्स एक्ट और एक अन्य आरोप में वह जेल जा चुका है। वहीं साल 2008 में भी वह दिल्ली में आर्म्स एक्ट और देशद्रोह के एक मामले में भी वह जेल जा चुका है। साल 2016 में वह राजस्थान के हनुमानगढ़ और पंजाब के फरीदकोट में भी हत्या कर चुका है।

आईजी असीम अरुण ने टीम में शामिल सभी सदस्यों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।