रेल मंत्री सुरेश प्रभु के रेलवे सुरक्षा तथा संरक्षा को लेकर तमाम दावों के बाद भी रेल प्रशासन गंभीर नहीं है। कानपुर तथा पास के क्षेत्रों में रेल पटरियां लगातार टूट रही हैं। आज उन्नाव में करीब आधा दर्जन ट्रेन टूटी पटरी से गुजर गईं। इसके बाद जिम्मेदार लोग हरकत में आए हैं। फिलहाल वहां पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित है।
उन्नाव में आज एक बड़ा रेल हादसा टल गया। यहां टूटी पटरी से कई ट्रेनें गुजर गईं। अचानक ग्रामीणों ने टूटी पटरी देखकर रेलवे को तुरन्त इसकी सूचना दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे गैंगमैन और पटरी की मरम्मत का काम शुरू हुआ। उन्नाव में आज टूटी पटरी से कानपुर रायबरेली पैसेंजर ट्रेन गुजर गई। यहां पर रघुराज सिंह स्टेशन और बिहार स्टेशन के मध्य पटरी टूटी है।
जब रेलवे प्रशासन को इसकी सूचना मिली तब वह लोग हरकत में आ गए। फिलहाल रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने का काम जारी है। इसके कारण लखनऊ व कानपुर के बीच में ट्रेनों का संचालन प्रभावित है। उन्नाव में रेलवे की लापरवाही फिर उजागर हुई है। यात्रियों को इसकी जानकारी हो गई थी। इसके बाद यात्रियों में भय का माहौल पैदा हो गया।