श्रीनगर: मंगलवार को स्थानीय लोगों को हाजीन इलाके से एक आतंकी का शव मिला। यह आतंकवादी सोमवार को हाजीन में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में घायल होकर भागने में कामयाब रहा था। सूत्रों के अनुसार सोमवार को तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेरा था जिनमें से एक गंभीर तौर पर घायल भी हो गया था पर वो उसी अवस्था में भाग निकला। लोगों को सुबह उसका शव मिला।
स्थानीय लोगों ने उसका शव गांव के एक कब्रिस्तान में दफन किया। लोगों का कहना है कि उन्होंने रात को गोलीबारी की आवाज सुनी थी और हो सकता है कि आतंकियों ने अपने साथी आतंकी को सलामी देने के लिए यह गोलीबारी की हो। मारे गए आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है।