भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के शॉट से अंपायर रॉड टकर बाल-बाल बचे। पांड्या ने शॉट इतना तेज खेला था कि अंपायर बहुत जरा से बचे उन्हें हटने का ज्यादा मौका नही मिला।
शॉट से बचने के बाद भी रॉड टकर बार-बार उस शॉट के बारे में बता रहे थे। दरअसल, भारत की पारी के 131वें ओवर श्रीलंका के तरफ से डेब्यू कर रहे मलिंडा पुष्पकुमारा ने ओवर की दूसरी गेंद फेंकी इसपर पांड्या ने क्रीज से आगे बढ़कर शॉट खेला, गेंदबाज को कैच के लिए कुछ भी हरकत करने का कोई समय नहीं मिला। इस दौरान गेंद अंपायर के बिल्कुल पास पहुंच गई।
Turns out Rod Tucker is The One after all. Someone give Morpheus a bell and let him know he's got the wrong bloke… pic.twitter.com/NfmataApjB
— The Cricket Paper (@TheCricketPaper) August 4, 2017
अगर गेंद उनको लग जाती तो वो बुरी तरह चोटिल हो सकते थे। हालांकि शॉट से बचने के बाद टकर बार-बार इशारों से बताने की कोशिश कर रहे थे कि गेंद सीधा नहीं बल्कि घूमकर आई। पांड्या का वो शॉट 4 रनों के लिए बाउंड्री के बाहर चला गया था।
पहली पारी में पंड्या ने सिर्फ 20 रन बनाये और अपनी पारी में 3 चौके भी जड़े। बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन एक ही दिन में दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं। अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया। अश्विन ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका के 2 विकेट झटक लिए।