अक्सर क्रिकेट मैच के दौरान फील्ड पर ऐसे नजारे देखने को मिल जाते हैं कि आप पेट पकड़कर हँसते रह जाते हो. कभी क्रिकेटर तो कभी umpire अजीबोगरीब हरकतें करते नज़र आते हैं. कुछ ऐसा ही वीडियो रवीन्द्र जडेजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.
जडेजा को भले ही श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम में नहीं चुना गया हो, लेकिन उन्होंने अपने मायूस फैंस को यह वीडियो शेयर कर हंसने का मौका दिया है. सर जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है, जिसमें मैच के दौरान खेल से ज्यादा अंपायर के डांस ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
इस वीडियो में मैच के बीच में एक अंपायर डांस करने लगता है, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है, यह वीडियो अब तक करीब 3 लाख लोग देख चुके हैं. अंपायर इस वीडियो में अगल-अलग गाने पर डांस करता है. इस अंपायर ने ‘मैं हूं डॉन’ गाने पर भी जमकर ठुमके लगाए.
खुद जडेजा भी इस वीडियो को देखकर अपनी हंसी रोक नहीं पाए. उन्होंने अपनी इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि ‘ओह माई गॉड’ अब और हंसी नहीं रोक सकता. जडेजा की इस पोस्ट पर फैंस ने भी अंपायर के इस डांस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने अंपायर को नाम गोटिया बताया, जो मुंबई के पनवेल का है. जबकि दूसरे ने कहा- काम नहीं मिलने से जूझ रहे एक्टर को अंपायर की जॉब मिली है.