उमेश

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव के पिता जी का सपना आज पूरा हो गया है। 10 साल पहले उमेश के पिता तिलक यादव ने उनके बेटे के सरकारी नौकरी हासिल करने का सपना देखा था। अब उमेश रिजर्व बैंक के अधिकारी बन चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उमेश के पिता तिलक यादव चाहते थे कि उनका बेटा कोई सरकारी नौकरी हासिल करे।

उमेश नागपुर ऑफिस में असिस्टेंट मैनेजर का पद संभालेंगे। सोमवार 17 जुलाई को उन्होंने असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए सभी औपचारिक्ताएं पूरी कीं। उमेश ने पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल पद के लिए ऐप्लाई किया लेकिन एग्जाम में कामयाबी हासिल नहीं कर पाए।

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, उमेश यादव की इस नौकरी के लिए बातचीत चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के पहले से चल रही थी। स्पोर्ट्स कोटे के तहत मई 2017 में ही उनकी नौकरी पक्की हो गई थी लेकिन इंग्लैंड दौरे के चलते वह औपचारिक्ताएं पूरी नहीं कर पाए। अपनी नई नौकरी की औपचारिक्ताएं पूरी होने के बाद उमेश अब अपने खेल पर ध्यान देंगे। इसी महीने 26 जुलाई से भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे के लिए रवाना होगी।