नई दिल्ली – सोशल मीडिया वैसे तो बड़े काम की चीज़ है लेकिन कभी-कभी ये लोगों के जी का झंजाल भी बन जाता है. ख़ास तौर पर सोशल मीडिया में फैलने वाली फेक न्यूज़. आपको याद होगा सोशल मीडिया पर कुछ समय पहले दिलीप कुमार, श्वेता तिवारी और बाबा रामदेव की मौत की खबर वायरल हो गयी थी. अब इसी क्रम में नाम जुड़ गया है पाकिस्तानी खिलाड़ी उमर अकमल का .
दरअसल, सोशल मीडिया पर उमर अकमल के बारे में खबर चल रही है कि लाहौर हिंसा के दौरान पुलिस फायरिंग में मारे गए। इतना ही नहीं बकायदा सबूत के तौर पर उनकी एक तस्वीर भी शेयर की जा रही है। उस
तस्वीर में एक शख्स पूरी तरह से लहुलुहान है जिसका चेहरा बिल्कुल उमर अकमल जैसा ही है। लेकिन, इस खबर के वायरल होने के बाद खुद अकमल ने सामने आकर अपने जिंदा होने का सबूत दिया है।
सोशल मीडिया पर अपनी मौत के बारे में खबर पढ़कर अकलम को इसका सबूत देना पड़ा कि वो जिंदा हैं। अपनी मौत की खबर के वायरल होने के बाद खुद अकमल ने सामने आकर अपने जिंदा होने का सबूत देते हुए एक ट्वीट किया.अकमल के इस ट्वीट के बाद लोगों को इस बात का पता चला की उनकी मौत की खबर पूरी तरह से अफवाह है।
— Umar Akmal (@Umar96Akmal) November 28, 2017
सोशल मीडिया पर उमर अकमल के पुलिस फायरिंग में मारे जाने की खबर के साथ बउनकी एक तस्वीर भी शेयर की जा रही है। उस तस्वीर में एक शख्स पूरी तरह से लहुलुहान है जिसका चेहरा बिल्कुल उमर अकमल से मिल रहा है। अकमल से शक्ल मिलने के पीछे कुछ लोग ये मान रहे हैं कि किसी ने अकमल की तस्वीर को फोटोशॉप कर इस तस्वीर को वायरल किया है। गौरतलब है कि उमर अकमल की इस तस्वीर के वायरल होने के बाद कई लोगों ने इसे रीट्वीट करते हुए सवाल पूछा कि क्या सच में उमर अकमल लाहौर हिंसा में पुलिस फायरिंग में मारे गए?