देश की पहली पेशेवर लीग, अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) गुरुवार से चेन्नई में शुरू होगी। इसमें देश के शीर्ष पैडलर्स हिस्सा लेंगे। हर क्लब के साथ एक भारतीय और एक विदेशी कोच होगा। पहले लीग में इसमें छह फ्रेंचाइजी क्लब भाग ले रहे हैं। इसमें 06 फ्रेंचाइजी क्लब हिस्सा ले रहे हैं। कुल 48 खिलाड़ी (24 पुरुष और 24 महिलाएं) शामिल होंगे ।
फिल्म स्टार आमिर खान लीग के ब्रांड एंबेसडर होंगे। सभी मैचों का सीधा प्रसारण किया जाएगा। लीग का पहला मैच आरपी – एसजी मैवरिक और फॉल्कंस टीटीसी के बीच होगा।फॉल्कंस टीटीसी में वु यांग, ली हो चोंग, पार गेरेल और सनिल शामिल हैं। एसजी मैवरिक में भारतीय दिग्गज शरत कमल, स्टीफन फेगरल और सेबिन विंटर शामिल हैं। अन्य फ्रेंचाइजी में शेज चैलेंजर्स, दबंग स्मैशर्स टीटीसी, महाराष्ट्र यूनाईटेड और ऑयलमैक्स- स्टेज योद्धाज शामिल हैं।
पुरुषों में वर्ग में दुनिया के नंबर आठ खिलाड़ी हांगकांग के वांग चुन तिंग और महिलाओं में नंबर नौ जर्मनी खिलाड़ी हान यिंग आकर्षण का केंद्र होंगी। क्लब में होंगे आठ खिलाड़ी जिसमें भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों की बराबर संख्या होगी। शहरों में अलग- अलग चरणों में होगी लीग
चेन्नई (पहला चरण, 13 – 20 जुलाई), दिल्ली (दूसरा चरण, 21-25 जुलाई) और मुंबई (अंतिम चरण, 26 से 30 जुलाई)।