जो लोग रोंडा रोउसी के नाम से अपरिचित हैं उनको बता दें कि रोंडा रोउसी मार्शल आर्ट और अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप की बेंटमवेट वर्ग में अपराजित महिला खिलाड़ी हैं.रोंडा जितनी अपने खेल को लेकर सजग है उतना ही वह अपनी सेक्स लाइफ को लेकर सक्रिय हैं.
लॉस एंजिल्स में अपने एक इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए रोंडा ने खुलकर सेक्स को लेकर अपने विचार रखे. रोंडा रोउसी हमेशा से अपने बेबाक स्वाभाव और विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. मगर इस बार किसी शो में एक रीडर की बात का जवाब देते हुए रोंडा ने कहा कि यदि कोई मर्द मुझे बिस्तर पर सेक्स के दौरान किस करते हुए अगर मेरे दांतों में अपने दांत लगाता है तो यह बात मेरा मूड बिगाड़ने के लिए काफी है. यह बात मुझे बहुत गुस्सा दिलाती है. मर्दों को यह पता होना चाहिए कि बिस्तर पर एक औरत क्या पसंद करती है.
रोंडा रोउसी अपनी मस्त मौला जीवनशैली के लिए हमेशा चर्चित रहती है और इस बार भी अपने इसी मिज़ाज के चलते उन्होंने सेक्स को लेकर खुल कर बात कि. राउसी ऐसे खेल से जुड़ी हैं, जहां दांतों को आमतौर से मार झेलना पड़ती है. उन्होंने कहा- ‘मैं अपने दांतों को लेकर पैशनेट हूं. यदि बिस्तर में दो-चार बार आपके दांत मेरे दांतों से टकराए तो मेरी तरफ से बात वही खत्म हो जाती है यह पूछे जाने पर कि बिस्तर में आदमी को क्या करना चाहिए, राउसी ने मस्तमौला शैली में इसका जवाब दिया. उन्होंने कहा- एक आदमी को अपना पूरा समय लेना चाहिए, एक लड़की को तो मात्र एकाध मिनट ही लगता है. इस वजह से आदमी को उस लड़की को पूरी तरह तैयार करना चाहिये, आपको जीवन में ल्युब्रिकेंट की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए. यदि आपको इसकी जरूरत पड़ती है तो इसका मतलब आप आलसी हो और अपना समय नहीं ले रहे हो.”
रोंडा के अनुसार फाइटिंग और सेक्स इन दोनों विधाओं में गलती के लिए कोई जगह नहीं है. मैक्सिम मैगजीन के लिए दर्शकों के सवाल-जवाब वाले इंटरव्यू में राउसी ने सेक्स, फर्स्ट डेट और स्किन टाइट जींस के बारे में खुलकर बातें की.