ICC ने यूएई की एक प्राइवेट टी-20 लीग में संदिग्ध गतिविधियों के चलते जांच के आदेश दिए हैं. यूएई में अजमान टी-20 लीग के दौरान एक टीम के बल्लेबाजों का संदिग्ध तरीके से आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
इस घटना के बाद आईसीसी ने इस लीग के मैच की जांच करने का फैसला किया है. 24 जनवरी को दुबई स्टार्स और शारजाह वॉरियर्स के बीच खेले गए इस मैच में दुबई स्टार्स के बल्लेबाज जानबूझकर रन आउट और स्टंप होकर पवेलियन लौट रहे थे.
आपको बता दें कि इस प्राइवेट टूर्नामेंट को यूएई क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी से कोई मान्यता नहीं मिली थी. आईसीसी के एंटी करंप्शन यूनिट को इस लीग में स्पॉट फिक्सिंग होने का शक है. इसके बाद अजमान ओवल क्रिकेट ग्राउंड को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है.
आईसीसी की एंटी करंप्शन यूनिट के मैनेजर एलेक्स मार्शल ने कहा, ‘यूएई में खेली गई अजमान टी-20 लीग के मैच में संदिग्ध गतिविधियों के चलते जांच की जा रही है.’