सुरक्षाबलों

गुरुवार सुबह पठानकोट में मैमून कैंट के पास दो संदिग्ध बैग पाये गये हैं। खबर है कि यह काले रंग के दो बैग मिलिट्री एरिया से लगभग 200 मीटर की दूरी पर थे। मंगलवार को पठानकोट और गुरदासपुर इलाके में एक संदिग्ध स्कॉर्पियो बरामद हुई थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस स्कॉर्पियो के पास लगभग 6 संदिग्ध लोग देखे गये थे।

आपको बता दें कि पिछले साल 2 जनवरी को सुबह 3:30 बजे पंजाब के पठानकोट में पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन पर आतंकियों ने आक्रमण किया था। आतंकियों से मुठभेड़ में 7 जवान लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजन पी कुमार (केरल) , सूबेदार फतेह सिह (गुरदासपुर), हवलदार कुलवंत सिह (गुरदासपुर), कांस्टेबल जगदीश सिंह (हिमाचल प्रदेश), कांस्टेबल संजीवन कुमार (सिहुआं), कांस्टेबल गुरसेवक सिह (हरियाणा), तथा मूलराज (जम्मू-कश्मीर) शहीद हो गए थे और 37 लोग घायल हो गए थे। सभी हमलावर आतंकी भी मारे गए थे।