दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट की फूड ट्रॉली में ड्रग्स मिलने कि खबर आई है। इस मामले की सूचना कस्टम विभाग को दी गई। जांच के दौरान कस्टम विभाग ने पैकेट में मॉर्फिन मिक्स्ड ड्रग्स होने की पुष्टि की। यह फ्लाइट चेन्नई से दिल्ली पहुंची थी। एयर इंडिया क्रू मेंबर्स से पूछताछ की जा रही है।
कर्मचारियों की नजर एक फूड ट्रॉली में रखे दो ब्राउन पैकेट पर गई। पैकेट खोलने पर सभी कर्मचारी हैरान रह गए उस पैकेट में मॉर्फिन ड्रग्स भरा हुआ था। गुरुवार शाम चेन्नई से दिल्ली पहुंची फ्लाइट से कैटरिंग सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के कर्मचारी सामान को बाहर निकाल रहें थे तभी ये मॉर्फिन ड्रग्स से भरा हुआ पैकेट मिला।
बाद में कस्टम विभाग अधिकारियों ने दोनों पैकेट की जांच शुरू की। अधिकारियों के मुताबिक पैकेट के अंदर मॉर्फिन मिक्स्ड ड्रग्स पाया गया। कस्टम विभाग अधिकारियों ने दोनों पैकेट्स को जब्त कर लिया। उन्हें आगे की जांच के लिए नारकोटिक्स विभाग भेज दिया गया है।
एयर इंडिया मैनेजमेंट के मुताबिक, फूड ट्रॉली सिर्फ क्रू मेंबर्स के हाथों में रहती है। ऐसे में उन्हें शक है कि इस मामले में किसी भीतरी शख्स का ही हाथ है।