नकवी

पीएम मोदी के लखनऊ पहुंचने से पहले ही वहां दो आईपीएस अधिकारियों के बीच जमकर बहस हो गई है। प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर हो रही सुरक्षा बैठक में दो आईपीएस अधिकारी आपस में भिड़ गए। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दो दिन के दौरे पर हैं। मोदी आज दोपहर तक लखनऊ पहुंचेंगे।

सुरक्षा बैठक में एसएसपी दीपक कुमार 2 घंटे की देरी से पहुंचे। इस बात पर एसपी एसआईटी भड़क गए। एसएसपी ने विरोध कर रहे एसपी को जाने के लिए कहा तो एसपी ने कहा कि जब तक डीआईजी नहीं कहेंगे वो नहीं जाएंगे।

बुधवार को होने वाले कार्यक्रम में पीएम मोदी 51 हजार लोगों के साथ योग करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, राज्यपाल के साथ अन्य लोग भी मौजूद रहेंगे। बुधवार को तीसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के तहत रमाबाई अंबेडकर मैदान में आयोजित किए गए योगा में भाग लेंगे।

पीएम मोदी के पहुंचने से पहले राज्य के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंबेडकर मैदान का निरीक्षण किया और योग का अभ्यास भी देखा।