अगले वर्ष होने वाली पाकिस्तान सुपर लीग में चीन के राष्ट्रीय टीम के दो खिलाड़ी पेशावर जाल्मी टीम की तरफ से खेलेंगे। बता दें कि चीन की पुरुष और महिला क्रिकेट टीम कुछ अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भाग लेते रही है लेकिन टीम का प्रदर्शन दर्शकों पर प्रभाव नहीं डाल पाया।
रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए एक प्रस्ताव भी तैयार किया गया है, जिसमें पाकिस्तान के घरेलू मैचों के लिए यूएई और दूसरे देशों की जगह चीन को वेन्यू चुना जाए। बता दें कि 2009 में लाहौर में श्रीलंका की टीम पर हुए आतंकवादी हमले के बाद से कई अंतरराष्ट्रीय टीमों ने पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया है।
एपीपी के मुताबिक चीन की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ियों का चयन हो चुका है। पेशावर जाल्मी के चुने गए इन खिलाड़ियों के साथ औपचारिक अनुबंध पर पेशावर टीम के प्रमुख जावेद अफरीदी के अगले माह बीजिंग दौरे के दौरान हस्ताक्षर किए जाएंगे। उम्मीद है कि इससे चीन में क्रिकेट और लोकप्रिय होगा।
माना जा रहा था कि पाकिस्तान बनाम विश्व एकादश टी20 सीरीज पाकिस्तान में खेली जाएगी, लेकिन आईसीसी ने हाल ही में श्रीलंका को वेन्यू घोषित कर दिया है।