दूसरे मशहूर फिल्म सितारों की तरह ही करन जौहर भी ट्विटर ट्रॉल्स और हेटर्स के लिए नए नहीं हैं। करन अभी हाल ही में विख्यात पत्रकार बरखा दत्त के साथ उनके टाउनहॉल सेगमेंट पर एक इंटरव्यू में शामिल हुए थे । जहाँ उन्होंने फिल्म निर्माता के खिलाफ अर्नब गोस्वामी के द्वारा लगाए गए आरोपों से लेकर कंगना रनौत और सरोगसी के जरिये पिता बनने जैसे विषयों पर चर्चा की।
जल्दी ही इंटरनेट पर इस इंटरव्यू में करन की तरफ से दिए गए जवाबों पर चर्चा होने लगी। वहाँ कई ऐसे लोग थे जो टीवी शो में करन के द्वारा दिए बयानों से खुश नही थे लेकिन जौहर के पास कई तर्क थे जो उन बातों को सच साबित कर सकते थे।
खैर, जब बरखा दत्त ने उनके बीच हुए इंटरव्यू को पोस्ट किया तो राहुल त्रिपाठी नाम के एक शख्स ने दत्त और जौहर को ‘छक्का’ कहा।
दूसरे फिल्म सितारे इस यूजर को ब्लॉक कर देते लेकिन करन ने ऐसा नहीं किया।
अपने आपे को बिना खोए करनअपने हेटर को एक करारा जवाब देते हैं कि ‘त्रिपाठी जी……अ वैरी हैप्पी संडे टु यू…. आई होप यू रिकवर क्विक्ली एंड डोंट फॉरगेट योर मेड्स ! ऑल्सो मेक शयोर यु गार्गल २ हाउरलि ‘
बरखा दत्त ने भी अपने अंदाज़ में ट्रोल किया। उन्होंने लिखा ‘त्रिपाठी जी रैदर अ छक्का दैन ऐन अब्सोल्युट जीरो इज़ व्हॉट यू आर 6-0’
लेकिन ये करन जौहर ही थे जो इस बहस में जीते।