मुंबई : बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना आज 43 साल की हो गयी हैं। 29 दिसंबर 1974 को जन्मी ट्विंकल राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी हैं ख़ास बात ये है कि ट्विंकल और उनके दिवगंत पिता राजेश खन्ना का जन्मदिन भी आज के ही दिन मनाया जाता था।
मगर 75 साल की उम्र में राजेश खन्ना ने इंडस्ट्री और ज़िन्दगी को अलविदा कह दिया था।उसके बाद से बेटी और पिता के जन्मदिन के संगम का मेल भले ही टूट गया।
मगर हर साल ट्विंकल अपने बर्थडे के साथ-साथ इस दिन अपने पिता की यादों को ज़रूर जिन्दा कर देती हैं।
हर साल की तरह इस बार भी सोशल मीडिया में लोगों ने ट्विंकल और राजेश खन्ना दोनों को ही बर्थडे विश किया। मगर इस बार ट्विंकल के एक पोस्ट में सभी को इमोशनल कर दिया। ट्विंकल ने अपने बर्थडे के बारे में बात ना करते हुए अपने स्वर्गीय पिता को जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्हें विश किया है। शायद ट्विंकल के यही भाव हैं कि कहीं दूर से उनके पिता ये देखकर खुश होंगे और उन्हें भी बर्थडे विश कर रहे होंगे। ट्विंकल का मानना है कि भले ही वो(राजेश खन्ना ) आज हमारे साथ ना मौजूद हों पर उनकी यादों के ज़रिये उनकी खुशबू हमेशा आती रहेगी।
ट्विंकल ने इस पोस्ट को ज़ारी करते हुए इसके साथ ही अपनी और अपने पिता की एक पुरानी तस्वीर भी सोशल मीडिया में शेयर की है। ये तस्वीर तब की बताई जा रही है जब काकाजी (राजेश खन्ना ) 90 के दशक में चुनाव जीत कर आये थे।
Happy Birthday Dad pic.twitter.com/I4ZEscR2vv
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) December 29, 2017
राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना ने साल 1995 फिल्म बरसात से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में वो बॉबी देओल के साथ नज़र आयीं थी। इसके बाद आयी उनकी कई फ़िल्में ,मेला ,जोरू का गुलाम ,जोड़ी न.1 और बादशाह बड़ी हिट साबित हुई थी। इसके बाद वो अक्षय कुमार के साथ फिल्म कौन कैसा है खिलाडी और इंटरनेशनल खिलाड़ी में नज़र आयीं।
बताया जाता है कि इसी बीच ट्विंकल को अक्षय से प्यार हो गया था और आगे जाकर दोनों ने शादी कर ली थी। सबसे दिलचस्प बात ये थी कि उनदिनों ट्विंकल सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी थी और अक्षय एक स्ट्रगलिंग नॉन बॉलीवुड एक्टर थे। फिर भी राजेश खन्ना ने बेटी के प्यार और अक्षय पर भरोसा दिखाते हुए उनदोनों की शादी कराई थी।
ये भी सच है कि इसके बाद अक्षय का सितारा बुलंदियों पर पहुँच गया और वो इंडस्ट्री के खिलाड़ी बन गए मगर ट्विंकल का एक्टिंग करियर पूरी तरह से डूब गया। एक बाद एक फ़िल्में फ्लॉप होने के बाद ट्विंकल ने इंडस्ट्री को बॉय-बॉय बोल दिया और शादीशुदा लाइफ एन्जॉय करने लगीं।
अपना 43वां जन्मदिन मना रही ट्विंकल आज दो बच्चों की माँ हैं. ट्विंकल इनदिनों एक राइटर के तौर पर खुद को पेश करने की कोशिश में लगी हुई हैं।