टीवी और फिल्म की दुनिया की चकाचौंध हमेशा से ही लाखों लोगों को हर रोज़ सपनों के शहर मुंबई लेकर आती हैं उनमें से कुछ की ज़िन्दगी का सपना पूरा होता है तो कई लोगों के लिए उनकी ज़िन्दगी ही एक बुरा सपना बन कर रह जाती है। इस इंडस्ट्री में परदे पर हर चीज बेहद खूबसूरत लगती है लेकिन परदे के पीछे का सच डरावना और बहुत खतरनाक सा मालुम होता है।
ग्लैमर और कामयाबी के शोर में यहाँ हार की चीखें भी दब कर रह जाती हैं ,यहाँ ” लोग रोने के लिए कन्धा नहीं देतें हैं ,मरने तक का इंतज़ार करते हैं ”
आज हम आपको बताएँगे की टीवी और फिल्मी दुनिया की वो अभिनेत्रियां जिन्होंने ज़िन्दगी से हार किया सुसाइड –
नफ़ीसा (जिया )खान – यंग एंड ब्यूटीफुल फिल्म एक्ट्रेस नफ़ीसा खान जिसे लोग जिया खान के नाम से जानतें हैं इस अभिनेत्री ने अपने करियर की शुरआत बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार अमिताभ बच्चन की फिल्म ”निशब्द ” से की थी ,जिसके बाद ये आमिर खान की हिट फिल्म ”ग़जनी ”में एक्टिंग करती नज़र आयीं थी।बॉलीवुड की इस खूबसूरत उभरती हुई अभिनेत्री ने 2013 में मुंबई के अपने फ्लैट में फाँसी लगा कर अपनी जान दे दी थी। सूत्रों के अनुसार जिया अपने करियर और एक्टर सूरज पंचोली के साथ अपने रिश्ते की वजह से काफी डिप्रेस थी इसी कारण 25 साल की इस अभिनेत्री ने अपनी ज़िन्दगी से हार कर सुसाइड कर लिया। जिया ने आखिरी बार फिल्म ”हॉउसफुल ”में काम किया था।
प्रत्यूषा बनर्जी –टीवी की सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय अभिनेत्री ”प्रत्युषा बनर्जी ” जिसे ज्यादातर लोग अपने शो बालिका वधु में निभाए किरदार ”आनंदी”के नाम से ही जानतें हैं टीवी की इस प्यारी आनंदी ने अप्रैल 2016 में अपने करियर और अपने बॉयफ्रेंड राहुल राज के मानसिक और शारीरिक शोषण करने की वजह से मुंबई स्थित अपने फ्लैट में पंखे से फाँसी लगा कर अपनी जान दे दी। प्रत्युषा ने बिग बॉस 7 मे भी भाग लिया था। इसके अलावा प्रत्युषा ने झलक दिखला जां में भी पार्ट लिया था। अपने रियल और रील लाइफ में मिली नाकमयाबी से हार कर टीवी की बालिका वधु ने सुसाइड कर लिया था।
दिव्या भारती -बॉलीवुड की सबसे कम उम्र की अभिनेत्री जिसने सबसे कम उम्र में ही इंडस्ट्री को अनेकों हिट फिल्में दे दी ,जिस अभिनेत्री की अदाकारी का फैन बॉलीवुड का हर एक चाहने वाला था उस अभिनेत्री की मौत एक रहस्य बन कर ही रह गयी ,1993 में मात्र 19 साल की इस अभिनेत्री ने अपनी बिल्डिंग की 5वीं मंजिल से कूद कर अपनी जान दे दी थी पर कुछ लोगों का कहना था कि वो गिर गयी थी। दिव्या ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरआत फिल्म ” विश्वात्मा”से की थी। दिव्या की आखरी फिल्म ”शतरंज” उनकी मौत के 9 महीने बाद रिलीज़ हुई और वो फिल्म उस साल की सबसे हिट साबित हुई थी।
परवीन बॉबी -दीवार ,सुहाग ,काला पत्थर और अमर अकबर एन्थोनी जैसी 80-90 के दशक की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों की अभिनेत्री परवीन बॉबी ने 20 जनवरी 2005 को जुहू स्थित अपने घर में सुसाइड कर लिया था। पड़ोसियों के मुताबिक़ परवीन जब तीन दिनों तक घर के बाहर नहीं निकली तो शक होने पर होने पुलिस को सुचना दे दी थी। जिनके अनुसार उन्होंने तीन दिन पहले ही सुसाइड कर लिया था।
सिल्क स्मिता -साउथ की सेक्स सिंबल और सबसे ज़्यादा कंट्रोवर्सी में रहने वाली एक्ट्रेस ”सिल्क स्मिता ” ने फिल्मों में अपनी असफलता के कारण अपने घर में फाँसी लगा कर जान दे दी थी। सिल्क स्मिता ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था जिसमे लिखा था कि ”वो अपने करियर में मिली हार के कारण सुसाइड कर रहीं हैं। सिल्क स्मिता के जीवन पर बॉलीवुड में एक फिल्म ”डर्टी पिक्चर ” भी बनी थी जिसमें सिल्क स्मिता का किरदार विद्या बालन ने निभाया था।
कुलजीत रंधावा -मॉडलिंग की दुनिया की सुपरमॉडल और टीवी एक्ट्रेस कुलजीत रंधावा ने बॉलीवुड में कई साल तक अपना करियर बनाने के लिए काफी स्ट्रगल किया था पर जब इन्हे अपनी ज़िन्दगी और अपने करियर में सब खत्म होता दिखाई दिया तो इस टैलंटेड मॉडल ने एक सुसाइड नोट लिखा कि वो इंडस्ट्री के दबाव से हार गयीं हूँ और अपनी ज़िन्दगी को खत्म कर रहीं हूँ।
नफीसा जोसेफ -पूर्व मिस इंडिया नफीसा का सुसाइड पूरी इंडस्ट्री के लिए एक शॉक था क्योँकि इस टीवी एक्ट्रेस ने अपनी शादी से एक हफ्ते पहले ही अपने फ़्लैट में फाँसी लगा कर जान दे दी थी। इनके सुसाइड का मुख्य कारण ये सामने आया की जब इन्हे पता चला की इनके होने वाले पति पहले से ही शादी शुदा हैं और वो इन्हे धोखा दें रहें हैं ,नफीसा इस सदमें को बर्दाश्त नहीं कर पायीं हार कर इन्होने सुसाइड कर लिया।
बिदिशा बेज़बरुहा – एक्ट्रेस -सिंगर बिदिशा जो हाल ही में रनवीर कपूर की फिल्म जग्गा जासूस में एक अहम भूमिका में नज़र आयीं थी पिछली रात को गुरग्राम में इन्होने सुसाइड कर लिया। बिदिशा के पिता ने बिदिशा के पति नीशीथ झा के खिलाफ बिदिशा को शारीरिक और मानसिक रूप से शोषण करने का आरोप लगाया है। बिदिशा ने फिल्मों के अलावा कई टीवी शो भी होस्ट किये थे।
फिल्म और टीवी की ये अभिनेत्रियां बेहद काबिल और ख्वाशिमंद अभिनेत्रियाँ थी पर निजी और व्यावहारिक ज़िन्दगी में मिली हार के कारण इन्होने ज़िन्दगी से हार कर सुसाइड कर लिया और सिर्फ अब तक इन केस की सिर्फ जांच चल रहीं हैं पर इसका ज़िम्मेदार कौन है ये आज तक नहीं पता चला।