टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। 16 साल की ये टीनेजर में अपनी माँ की छवि है और उनकी लेटेस्ट फोटो ये बता रही है कि वो अपनी माँ की कार्बोन कॉपी हैं।
पलक ने हाल ही में श्वेता के साथ एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा : “So proud to be your daughter ❤️ #mynumberek”
श्वेता ने भी उससे मिलती-जुलती एक फोटो सोशल मीडिया पर डाली और और कैप्शन दिया :”I am so proud to be your Mom❤️???? @palaktiwarii”
माँ-बेटी की ये जोड़ी इन तस्वीरों में काफी खूबसूरत लग रही है।
आपको बता दें कि पलक श्वेता और उनके पहले पति राजा चौधरी की बेटी हैं। पलक ने हमेशा अपनी माँ को स्पेशल फील करवाया। 13 साल की उम्र में पलक ने श्वेता को अभिनव कोहली से दूसरी शादी करने के लिए प्रेरित किया।
पलक अपनी माँ के पदपरिणों पर चल रही हैं और अभी से एक दिवा हैं।