मुंबईः टीवी सीरियल ‘जमाई राजा’ में सासू मां का किरदार निभाने वाली एक्ट्रैस अचिंत कौर ने हालही में अपनी बोल्ड तस्वीर पोस्ट की है। फोटो में वह गहरे गले और हाई-स्लिट गाउन में नजर आ रही हैं।जहां 40 साल की अचिंत ने अपनी इस फोटो को काफी स्टाइलिश बताया है तो वहीं यूजर्स उन्हें इस फोटो के लिए ट्रोल कर न्यूड मैन भी कर रहे हैं।उनके इस रूप को देख लोग तारीफें कम और भद्दे कमेंट्स ज्यादा कर रहे हैं। बता दें हालही में ऐसी खबरें भी आई थीं कि अचिंत एक्टिंग वर्ल्ड में काम ढूंढ रही हैं।अचिंत का बेटा 24 साल का है जिसकी वो सिंगल मदर है। दरअसल प्रीतरंजन उनके पहले पति से हुआ बेटा है जिससे उनका अब डायवोर्स हो चुका है।