मुंबई : इंडियन टीवी इंडस्ट्री की बहुओं को ”मोस्ट-संस्कारी” बहुओं का टैग मिला हुआ है। टीवी सीरियल्स की ये बहुएं देश के लाखों-करोड़ो घरों की बहुओं के लिए एक मिसाल हैं। देश के हर एक घर में सास अपनी बहु को सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की ‘अक्षरा बहु’ या फिर सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ की ‘गोपी बहु’ की तरह बनने की हिदायत अक्सर ही देती रहती हैं। मगर आज हम आपको इन संस्कारी बहुओं के बारे में कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं कि आज के बाद कोई भी सास अपनी बहु को इन टीवी की बहुओं की तरह बनने के बारे में नहीं कहेंगी। जी हाँ जिन टीवी की बहुओं को आज तक आप संस्कारी और शर्मीली समझ रही थीं वो अपनी रियल लाइफ में बेहद बोल्ड और ग्लैमरस हैं।जो टीवी की बहुएं सीरियल में जवाब तक नहीं लड़ाती हैं और हमेशा घूंघट के नीचे सर किये रहती हैं वो रियल लाइफ में सिगरेट के कश उड़ाती हैं ,शार्ट स्कर्ट में फोटोशूट कराती हैं और तो और कई बार तो इन टीवी की बहुओं ने अपनी बोल्डनेस से फिल्म अभिनेत्रिओं को भी काफी पीछे छोड़ दिया है।
आज हम आपको टीवी इंडस्ट्री की मोस्ट फेवरेट संस्कारी बहुओं के बोल्ड अवतार से रूबरू कराने जा रहे हैं और यकीन मानिये आज आपकी आँखें खुली की खुली रह जाएंगी।
रुबीना दिलाक
ज़ी टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘छोटी बहु’ में राधिका का किरदार निभाने वाली रुबीना टीवी इंडस्ट्री की सबसे बोल्ड अभिनेत्रियों में शुमार की जाती हैं। अभी हाल ही में रुबीना ने इंस्टग्राम पर अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसने शेयर होते ही सोशल मीडिया में आग लगा कर रख दी है। कुछ के तो होश ही उड़ गए हैं। अब ज़ाहिर है कि ‘राधिका बहु’ को इस अवतार में देखने की उम्मीद तो शायद ही किसी ने की होगी।
हिना खान
टीवी इंडस्ट्री की सबसे चहेती ‘अक्षरा बहु’ फिलहाल के लिए बिग बॉस के घर में हैं। स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से घर-घर में एक अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस हिना खान रियल लाइफ में बेहद हॉट और ग्लैमरस लुक में रहना पसंद करती हैं। बिग बॉस के घर में भी उनकी बोल्डनेस का जलवा कायम हैं।
मौनी रॉय
टीवी इंडस्ट्री में ‘सुनहरी नागिन’ के नाम से मशहूर एक्ट्रेस मौनी रॉय रियल लाइफ में बेहद बोल्ड हैं। सीरियल ‘देवों के देव महादेव’ में सती का किरदार निभाने वाली मौनी ने सोशल मीडिया में अपनी हॉट अवतार से आग लगा रखी है। उनका लास्ट बोल्ड फोटोशूट काफी तेज़ी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
सौम्या टंडन
& टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘भाभीजी घर पर हैं’ की ‘अनीता भाभी’ टीवी पर जितना अधिक खूबसूरत लगती हैं रियल लाइफ में उससे कई अधिक बोल्ड और ग्लैमरस हैं। सीरियल में अक्सर ही साड़ी में नज़र आने वाली एक्ट्रेस सौम्या टंडन के इंस्टाग्राम अकॉउंट पर अगर आप गौर करेंगे तो आप को उनके बोल्ड अवतार की कई हॉट तस्वीरों के दर्शन हो जाएंगे।
देवोलीना भट्टाचार्जी
सीरियल ”साथ निभाना साथिया” की ‘गोपी बहु'( देवोलीना ) को टीवी सीरियल्स की मोस्ट-संस्कारी बहु का टैग मिला हुआ है। मगर आपको जानकार हैरानी होगी कि टीवी की मोस्ट संस्कारी बहु रियल लाइफ में मोस्ट-ग्लैमरस और मोस्ट बोल्ड अवतार में नज़र आती है।
निया शर्मा
सीरियल ‘जमाई राजा’ से फेमस होने वाली एक्ट्रेस निया शर्मा ने शो में बेहद सीधी और संस्कारी लड़की-बहु का किरदार निभाया था। मगर ये बात जान कर आपके होश उड़ जाएंगे कि इसी एक्ट्रेस को मोस्ट सेक्सी एशियन गर्ल की लिस्ट में दीपिका से ऊपर स्थान मिला है। अक्सर ही निया शर्मा अपनी बोल्ड तस्वीरों की वजह से काफी सुर्खिया बटोरती रहती हैं।
सोनारिका भदौरिया
सीरियल ‘देवों के देव महादेव’ में पार्वती का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया रियल लाइफ में अपनी बोल्ड अदाओं की बिजलियाँ अक्सर ही गिराती रहती हैं। ट्रैवेलिंग और डिलिशियस खाने की शौकीन सोनारिका रियल लाइफ में कम्फर्टेबल और मनपसंद कपड़े पहनना ही पसंद करती हैं। ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि सोनारिका की रियल लाइफ इमेज रील लाइफ से बिलकुल उलटी है।