शाहजहांपुर : तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से आज शाहजहांपुर में टेंपो सवार तीन लोगों की मौत हो गई है। इस भयंकर हादसे में तीन लोग घायल भी हैं। शाहजहांपुर के कांट रोड पर आज बकरीद मनाने बाराबंकी के देवा शरीफ से घर वापस जा रहे टेंपो सवार लोगों को कांट रोड गांव जमौर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में कांट के गांव रावतपुर के 52 वर्षीय नन्हा, 53 वर्षीय नजीरन तथा आठ वर्षीय सनाया पुत्री साहिल की मौत हो गई। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
पुलिस ने बताया कि ऑटो जब जमौर के पास पहुंचा तो विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। पुलिस ने ट्रक चालक को ट्रक समेत पकड़ लिया है। घायल हुए लोगों को इलाज के लिए शाहजहांपुर भेजा गया है, जहां से उन्हें बरेली स्थानांतरित कर दिया गया है।