trishala1

मुंबई: सारा अली खान और जाह्नवी कपूर के बाद अब एक और स्टार किड चर्चाओं में हैं और यह स्टार किड और कोई नहीं बल्कि संजय दत्त की बड़ी बेटी त्रिशाला हैं। दरअसल, त्रिशाला अक्सर ही अपनी तस्वीरों को लेकर चर्चाओं में रहती हैं

trishala2

त्रिशाला ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर डाली है जिसमें वह ट्रांसपेरेंट कफ्तान टॉप पहन रखा है और उसमें से उनके ब्यूटीफुल कर्व्स फ्लॉन्ट हो रहे हैं। इस बिकिनी में त्रिशाला बहुत हॉट और सैक्सी लग रही हैं।

trishala3

बता दें उन्होंने अपनी ये तस्वीरें हाल ही में शेयर की हैं और अब तक इस तस्वीर को कई लाइक्स मिल चुके हैं। 29 वर्षीय त्रिशाला ने इंस्टाग्राम पर अपने ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीर साझा की है, जिसमें वे काफी बदली हुई सी नजर आ रही हैं।

 

trishala4

त्रि‍शाला संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा की बेटी है। अपनी फिटनेस के बारे में बताया कि हफ्ते के सातों दिन वह जिम में वर्कआउट करती हैं। कार्डियो और नींबू पानी की मदद से उन्हें ऐसी बॉडी मिल पाई है।