आईपीएल के सीजन में इस बार डब्ल्यूडब्ल्यूई का भी थोड़ा फ्लेवर देखने को मिला था। आईपीएल के इस साल खेले गए सीजन-10 को जीतकर टीम मुंबई इंडियंस तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनी थी। उस समय ट्रिपल एच ने टीम को बधाई करते हुए ट्वीट किया था और कहा था कि जल्द ही एक उपहार उनके लिए भेजा जाएगा। फिर रेसलर ने 13 जुलाई को एक और ट्वीट किया और बताया कि वो डब्ल्यूडब्ल्यूई का खिताब उन्हें भेज रहे हैं।
ट्रिपल एच ने ट्वीट में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को टैग करते हुए लिखा कि , ‘मुंबई इंडियंस, रोहित शर्मा, जैसा की वादा किया था डब्ल्यूडब्ल्यूई का खिताब आ रहा है। बधाई।’
.@MIPaltan @ImRo45 as promised, the @WWE Title is on its way… Congratulations! @WWEIndia pic.twitter.com/Zkq3bSmPah
— Triple H (@TripleH) July 13, 2017
चैंपियनशिप की यह बेल्ट कस्टम निर्मित होगी जिस पर मुंबई इंडियंस का लोगो भी होगा। बता दें कि ट्रिपल एच नाम से मशहूर प्रोफेशनल रेसलर पॉल माइकल लवेस्क अब डब्ल्यूडब्ल्यूई में टैलेंट, लाइव इवेंट और क्रिएटिव टीम के एग्जिक्यूटिव वायस प्रेसीडेंट भी हैं।
11 मई को गुजरात लायंस और दिल्ली डेयरडेविल्स की टीमों के बीच खेले गए मैच से पहले बिग ई और कोफी किंगस्टन की सुपरस्टार जोड़ी को गेस्ट पैनल के रूप में बुलाया गया था।