पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान का उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पर खासा असर नजर आ रहा है। वाराणसी के दो दिन के दौरे पर आज उन्होंने रोडवेज बस की सफाई तक कर डाली।
वाराणसी के दो दिन के दौरे पर कल पहुंचे परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने आज तड़के बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया। मंदिर में दर्शन के बाद उन्होंने काशी डिपो, गोलगड्डा का रुख कर लिया। वहां पर निरीक्षण के बाद उन्हें जब एक बस काफी गंदी दिखी, तो वह पानी का पाइप मंगाकर बस की धुलाई करने में जुट गए।
इसके बाद ही उन्होंने रोडवेज कर्मियों को संदेश दिया है कि सभी चाहें तो रोज एक बस की सफाई का जिम्मा उठा लें। यदि ऐसा हो गया तो हम लोग सरकारी बसों को भी निजी बसों की तरह चमाचम रख सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि यदि अब किसी भी बस में गंदगी मिली तो फिर चालक जिम्मेदार होंगे।
इसके बाद मंत्री स्वतंत्र देव सिंह गांव ककरहिया पहुंचे। वहां पर उन्होंने प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों के साथ ही बच्चों के साथ कुछ पल बिताए।