आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा से चौंका देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के जरिए अजीबोगरीब मामला देखने को मिला. दरअसल आगरा में आयोजित हुए ट्रेवेल एग्जीक्यूटिव मीट के एक कार्यक्रम में एक शख्स की मौत अचानक स्टेज पर हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि ये शख्स अचानक नाचता हुआ नीचे जमीन पर गिर जाता है और उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है.
मीडिया की मानें तो ये शख्स पेशे से व्यापारी है. जो ट्रेवल एजेंसी के द्वारा गोल्ड अवॉर्ड के लिए चुने गए थे. ये व्यापारी अपने अवॉर्ड को लेने स्टेज पर नाचते गाते पहुंचे. वहीं स्टेज पर अचानक व्यापारी नाचते हुए गिर जाता है और मीडिया के अनुसार कुछ ही देर बाद व्यापारी की मौत हो जाती है. जब शख्स को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने व्यापारी ने मृत बता दिया.
ये मामला आगरा के ताजगंज होटल का है. जहा ट्रेवेल एजेंसी ने अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में जाने माने व्यापारी शामिल हुए. इस कार्यक्रम में दूधनाथ पांडेय को एजेंसी ने शानदार प्रदर्शन के लिए गोल्ड अवॉर्ड से नवाजा जाना था. जब कार्यक्रम में दूधनाथ पांडेय का नाम इस अवॉर्ड के लिए पुकारा गया तो पांडेय नाचते गाते स्टेज पर पहुंचे. वहीं अचानक दूधनाथ पांडेय की मौत हो गई. अचानक हुई इस घटना के बाद मौजूद सभी लोग हैरान रह गए. जहां परिवार वाले इस अवॉर्ड को लेकर उत्साहित थे वहीं अचानक इस घटना से खुशियों के माहौल में मातम छा गया.