महराजगंजः उत्तर प्रदेश के महराजगंज में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली बेकाबू होकर नहर में गिर गई। इस भीषण हादसे में 3 महिलाओं सहित 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं आस-पड़ोस के तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू किया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक मरने वाले सभी भारत के ठूठीबारी थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। वहीं नहर में पलटे ट्रैक्टर-ट्राली को जेसीबी मशीन के जरिए बाहर निकाला गया। महिलाएं ट्राली के नीचे दबी हुई थीं। तीनों शव को बाहर निकाला गया और गंभीर रूप से घायल चालक को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौतनवा में भर्ती कराया गया, जहा उसकी मौत हो गई।