Hero Optima HX डुअल बैटरी इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो 60 हजार रुपये के बजट में आता है। इसमें आपको 30Ah की बैटरी मिलती है, जो 1200W के मोटर को पावर देती है। इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप 42Kmph की टॉप स्पीड पर दौड़ा सकते हैं। सिंगल चार्ज में इसे आप 122 किलोमीटर तक चला सकते हैं। इसमें आप 12-inch के वील मिलते हैं और इसे चलाने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसे आप तीन कलर- ग्रे, ब्लू और वाइट में 65,640 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं।
Okinawa Lite स्कूटर 6 कलर में आता है। इसमें आपको 250W का BLDC मोटर मिलता है, जिसे चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का वक्त लगता है। स्कूटर में 1.25kWh की बैटरी दी गई है। स्टाइलिश डिजाइन और डुअल शेड फिनिश वाला यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 60 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकता है। इसमें आपको पुश स्टार्ट ऑन/ऑफ, कलर डिजिटल मीटर, प्रोजेक्टर हेडलैम्प और फ्रंट डिस्क ब्रेक मिलते हैं। इसकी कीमत 63,990 रुपये है।
Batt:Re का LO:EV एक किफायती विकल्प है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन राइडिंग मोड के साथ आता है, जिसकी मदद से आप राइडिंग रेंज को बढ़ा सकते हैं। इसमें अलग की जा सकने वाली लिथियम बैटरी मिलती है। स्कूटर डुअल डिस्क ब्रेक के साथ आता है। 70 हजार रुपये से कम बजट में यह रिवर्स गियर, एंटी थेफ्ट अलार्म और यूएसबी चार्ज ऑप्शन के साथ आता है। इसमें 28Ah की बैटरी लगी है, जो 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। इसकी रेंज 60 किलोमीटर है और कीमत 65,900 रुपये है।
70 हजार रुपये से कम में यह स्कूटर भी एक अच्छा विकल्प है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 28Ah की लिथियम बैटरी मिलती है, जो 1200W BLDC मोटर को पावर देती है। इसे आप 55kmph की टॉप स्पीड से भगा सकते हैं। स्कूटर की रेंज 84 किलोमीटर की है। इलेक्ट्रिक स्कूटर का ग्राउंड्स क्लियरेंस 147mm है। इसमें LED लाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्स्टर और यूएसबी चार्जिंग पॉइंट मिलता है। Ampere Magnus की एक्स शोरूम कीमत 66,520 रुपये है।
- Pure EV Etrance Plus को भी आप इस बजट में खरीद सकते हैं। इसमें 1.8kWh की बैटरी मिलती है। इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसकी टॉप स्पीड 25kmph की है। कंपनी ने इसे मजबूत स्कूटर के रूप में तैयार किया है। इसका लुक आपको सामान्य स्कूटर की याद दिलाएगा। इसे आप 67,999 रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं।