मुंबई: टमाटर चोरी के आरोप में एक शख्स को मुंबई में गिरफ्तार किया गया है। मुंबई के पास दहिसर के एक सब्जी बाजार से पिछले महीने 57 हजार के टमाटर चुराने का शख्स पर आरोप है। टमाटर चोरी की शिकायत मिलने के बाद सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस आरोपी तक पहुंच गई। पुलिस हिरासत में आरोपी को 18 अगस्त तक भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार राधेश्याम गुप्ता (54) ने मुंबई के उपनगरीय दहिसर के सब्जी बाजार से 18 जुलाई की रात एक दुकान से 900 किलोग्राम सब्जी चोरी की थी। सब्जी से भरी टैम्पो को आरोपी राधेश्याम गुप्ता ने लूट लिया था। लूट की इस घटना की शिकायत थाने में की गई। आरोपी की पहचान पुलिस ने सीसीटीवी और पूछताछ के आधार पर की।
इस मामले में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत केस दर्ज किया गया। पुलिस ने 16 अगस्त को कुर्ला से आरोपी राधेश्याम गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसके बाद आरोपी राधेश्याम गुप्ता को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस इस मामले से जुड़े कुछ अन्य लोगों की भी तलाश पुलिस कर रही है।
आप को बताते चलें कि जब टमाटर की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया दहिसर में उस वक्त टमाटर का भाव 100 रुपये प्रति किलो था। टमाटर महंगा होने की वजह से टमाटर की कीमत अच्छी मिल रही थी इसलिए आरोपी राधेश्याम गुप्ता ने टमाटर चोरी कर लिया। ऐसा बताया जा रहा है कि साल 2015 में भी केला चोरी के मामले में आरोपी राधेश्याम गुप्ता गिरफ्तार किया गया था।