योगी सरकार की आज शाम 5 बजे लोकभवन में कैबिनेट बैठक होगी। यह योगी सरकार की चौथी बैठक होगी। इस बैठक में नई तबादला नीति पर चर्चा होगी और माना जा रहा है कि इस नीति को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्ता संभालने के साथ ही कई बड़े फैसले ले लिए हैं। सीएम योगी ने एक महीने के अंदर ही तीन कैबिनेट बैठक कर बड़े फैसले ले लिए हैं। खबर है कि इस बैठक में सीएम योगी आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के ई-टेंडरिंग के प्रस्तावों समेत कई और प्रस्तावों को मंजूरी दे सकते हैं।
माना जा रहा है कि सरकार भू माफिया पर लगाम कसने के लिए टास्कफोर्स गठित करने, टेंडर प्रक्रिया को इंटरनेट के माध्यम से आसान बनाने के लिए ईटेंडरिंग प्रक्रिया अपनाने और पूर्व सीएम अखिलेश यादव की समाजवादी स्मार्टफोन योजना को लेकर चर्चा कर सकती है। संभावना है कि सरकार इस योजना को बंद कर सकती है। साथ ही 17वीं विधानसभा के गठन के बाद विधानमंडल के पहले सत्र बुलाने पर मुहर लगाई जा सकती है।
योगी कैबिनेट तीसरी बैठक में किसानों के बकाया बिजली बिल के सरचार्ज को माफ कर दिया है, साथ ही केन्द्र सरकार के सहयोग से राज्य में 20 नए कृषि विज्ञान केन्द्र खोलने पर फैसला किया गया है। बैठक में फसल बीमा योजना को मंजूरी दी गई थी।
राजस्व विभाग को लेकर भी सीएम योगी आदित्यनाथ चर्चा कर सकते हैं। बैठक में कैबिनेट मंत्री, मुख्य सचिव राहुल भटनागर और अन्य अधिकारी मौजूद होंगे।