केंद्र की मोदी सरकार में रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा बुधवार 20 सितम्बर को उत्तर प्रदेश के जिले और अपने गृह जनपद गाजीपुर के दौरे पर हैं, अपने दौरे के अंतर्गत रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा रेल की कई सौगातें जनपद वासियों को देंगे। जिसके तहत रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा एक नई ट्रेन का भी शुभारम्भ करेंगे।
गाजीपुर से कटरा तक वैष्णों देवी के लिए शुरू होगी वीकली ट्रेन-
केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा बुधवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। अपने दौरे के तहत रेल राज्य मंत्री अपने गृह जनपद गाजीपुर पहुचेंगे। जहाँ रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा एक नई ट्रेन का शुभारम्भ करेंगे। इस दौरान मनोज सिन्हा गाजीपुर सिटी स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। गौरतलब है कि, यह नई ट्रेन गाजीपुर से कटरा तक वैष्णों देवी के लिए चलेगी। इस नई ट्रेन के बाद से शहर से वैष्णों देवी के दर्शन के लिए जाने वालों को सहूलियत होगी।रेल मंत्रालय नवरात्रि के अवसर पर गाजीपुर वासियों को सौगात दे रहा है।