नई दिल्लीः कांग्रेस सहित विभिन्न विपक्षी दलों एवं सत्ता पक्ष के कुछ घटक दलों के अलग-अलग मुद्दों पर भारी हंगामे के कारण आज तीसरे दिन भी संसद में जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के चलते लोकसभा की कार्रवाई 12 बजे तक जबकि राज्यसभा दो बजे तक स्थगित कर दी गई।
पीएनबी महाघोटाला, त्रिपुरा हिंसा, आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा समेत कई मुद्दों पर सभी विपक्षी दल सोमवार से हंगामा कर रहे हैं। विपक्ष प्रधानमंत्री की मौजदी में महाघोटाले पर बहस को लेकर अड़ा हुआ है।