पॉपुलर टीवी सीरीज गेम ऑफ थ्रोन्स के अगले सीजन के लिए युवाओं में गजब की दीवानगी रही है। मगर चार आईटी प्रोफेशनन्स इस हद तक चले गए कि उन्होंने इसे गैर कानूनी रूप से रिलीज कर दिया है। 11 अगस्त को अलग-अलग कंपनी के कर्मचारियों से बातचीत के बाद इन चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये प्रोफेशनल्स सातवें सीजन के चौथे एपिसोड को देखने के लिए बेचैन थे। इनमें से आलोक शर्मा नाम के एक आरोपी ने तो इस लीक एपिसोड को अपनी गर्लफ्रेंड को भी भेज दिया। हालांकि, पुलिस को अपनी जांच में ऐसा कोई सुराग नहीं प्राप्त हुआ है कि इन युवाओं ने पैसे कमाने के उद्देश्य से इस एपिसोड को लीक किया है। बेंगलुरू के ये चार युवा कोर्ट में पेश हुए थे। इन्हें सात दिन के लिए सायबर सेल की कस्टडी में भेजा गया है।
जांच में बताया गया है कि एक आरोपी की गर्लफ्रेंड भी इस एपिसोड को देखने के लिए उत्साहित थी। आरोपी ने उसे लीक कर एपिसोड को अपनी गर्लफ्रेंड को भेज दिया और वहां से ये अन्य जगह सर्कूलेट हो गया। इसके साथ ही किसी ने इसे ऑनलाइन भी अपलोड कर दिया। पुलिस इसकी जांच कर रही है कि इस किस आईपी से अपलोड किया गया है।
आपको बता दें कि गेम ऑफ थ्रोन्स के सातवें सीजन के अधिकतर हिस्से में ‘दीवार’ के पार ‘व्हाइट वॉकर्स’ को जिंदा पकड़ने के लिए जाते हुए जॉन और उसकी टीम को दिखाया गया है। इसके साथ ही सिर्फ डैनी-टिरियन और सान्सा और आर्या स्टार्क के बीच बातचीत दिखाई गई है।