बंगाल में ममता बनर्जी का जादू अभी भी बरकरार है। बंगाल की दक्षिण कांथी सीट के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना में तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी और चंद्रिमा भट्टाचार्य ने 42536 वोटों से जीत दर्ज की है। इस चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी यहां पर दूसरे नंबर, सीपीआई प्रत्याशी उत्तम प्रधान तीसरे नंबर और कांग्रेस चौथे पर नंबर आई है।
पड़ोसी राज्य में असम में बीजेपी अपनी सरकार पहले बना चुकी है। बंगाल में वह तेजी से आगे बढ़ रहा है। लेकिन बीजेपी के सामने ममता बनर्जी का जादू तोड़ पाना अभी बहुत मुश्किल है। क्योंकि ममता ने बंगाल की राजनीति में सालों काम किया है।
ऐसा लग रहा है कि वामपंथ के हाथ से बंगाल पूरी तरह खिसकता नजर आ रहा है। इससे पहले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के वोट शेयर मे बहुत बढ़ोत्तरी हुई थी, उस समय माना गया था यह मोदी लहर का नतीजा हो सकता है।
दिल्ली की रजौरी गार्डेन के विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी-अकाली गठबंधन के प्रत्याशी मनजिंदर सिंह सिरसा ने यह जीत 14 हजार कुछ वोटों से जीत दर्ज की है। रजौरी गार्डेन उपचुनाव में कुल मतदान 78091 हुआ है जिसमे कांग्रेस को 25950 वोट (33.23%) मिले है , वहीं आप को 10243 वोट(13.12%) मिले है और .भाजपा को 40602 वोट(51.99%) मिले है जिसके साथ ही भाजपा प्रत्याशी मनजिंदर सिंह सिरसा ने जीत दर्ज की है।