salmaan and kaitreena

मुंबई : बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर ज़िंदा है’ ने सभी रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है। सलमान-कैटरीना की ये फिल्म सिर्फ एक हफ्ते के भीतर ही लगभग 206 करोड़ से भी अधिक की कमाई करके इस साल की दूसरी सबसे अधिक कमाई वाली फिल्म बन गयी है। इससे पहले फिल्म ‘गोलमालअगेन’ 205 करोड़ की कमाई के साथ दूसरे स्थान पर थी। पहले स्थान पर अभी भी प्रभाष की बाहुबली अभी भी सिक्का जमाये हुए है।

टूयूबलाइट के फ्लॉप हो जाने के बाद टाइगर की वापसी बॉक्सऑफिस पर धमाकेदार रही। फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन ही करीब 33.75 करोड़ रुपये रहा था जो गोलमाल अगेन के बाद दूसरा सबसे बड़ा ओपनिंग कलेक्शन था और इसके बाद के दिनों का कलेक्शन पर भी ज़रा एक नज़र डालिये –

23 दिसंबर- 35.30 करोड़ रुपये ,

24 दिसंबर- 45.53 करोड़ रुपये
,
25 दिसंबर-36.54 करोड़ रुपये

26 दिसंबर- 21.60 करोड़ रुपये

27 दिसंबर- 17.55 करोड़ रुपये

28 दिसंबर- 15.42 करोड़ रुपये

इस कलेक्शन को देखते हुए फिल्म ने सिर्फ सात दिनों में ही 206 करोड़ से भी अधिक की कमाई कर ली है। इसके साथ ही फिल्म अभी भी बॉक्सऑफिस पर जिस तरह से धमाल मचा रही है उसे देखकर ये साफ़ कहा जा सकता है कि न्यूईयर सलमान के लिहाज से बेहद बेमिसाल होने वाला है।

सलमान की इस फिल्म ने उनकी ही कई फिल्मों के रिकार्ड्स तोड़ दिए हैं।बता दें कि 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली ये सलमान की 12वीं फिल्म है। इससे पहले एक था टाइगर (198.78 करोड़), दंबंग 2 (158.50 करोड़), ट्यूबलाइट (142.00 करोड़), बॉडीगार्ड (121.25 करोड़), दबंग (138.88) की कुल कमाई को भी काफी पीछे छोड़ दिया है।