Movie,Baaghi 2,Box Office Collection,Day 4,Starrer Tiger Shroff,Disha Patni 

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की फिल्म “बागी 2” की की दहाड़ हर कोने में सुनाई दे रही है। फिल्म को लोगों ने पसंद किया है महज 6 दिन में ही फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। टाइगर के नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। अनुमान है कि गुरुवार के कलेक्शन के साथ ही फिल्म 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ले चुकी है।

बता दें कि टाइगर की इस फिल्म ने इस साल की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बनने का रिकॉर्ड बनाया है। इसके चलते टाइगर की इस फिल्म ने “पद्मावत”, “पैडमैन”, “सोनू के टीटू की स्वीटी” और “रेड” को पीछे छोड़ दिया है। ‘बागी 2’ 60 करोड़ के बजट में बनी है। जिसमें प्रोडक्शन का बजट करीब 45 करोड़ है वहीं प्रमोशन पर 15 करोड़ रुपए खर्च किए गए। फिल्म ने 3 दिन में ही अपनी लागत निकालकर मुनाफा करना शुरू कर दिया है।