Nidhi-Agarwal-

मुंबई: जल्द ही टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनकी हिरोइन हैं निधि अग्रवाल। इन दिनों निधि अपने फ्लैट के चलते सुर्खियों में हैं। दरअसल, निधि को उनके फ्लैट से निकाल दिया गया है।

निधि अग्रवाल भले ही फिल्मों में नज़र आने वाली हैं लेकिन फिलहाल वो अपनी रियल लाइफ में काफी परेशानियों से गुज़र रही हैं। सूत्रों के मुताबिक़ निधि अग्रवाल पिछले काफी सालों से मुंबई में बांद्रा इलाके की एक सोसाटी में अपनी एक कॉलेज फ्रेंड के साथ रहती थीं। लेकिन सोसाइटी के लोगों को उनका सिंगल होना और उनका प्रोफेशन पसंद नहीं था, इसलिए उन्हें फ्लैट खाली करने के लिए कह दिया है।

अब निधि मुंबई में अपना नया ठिकाना तलाश कर रही हैं जो मुंबई में बहुत मुश्किल काम है।

निधि ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि वो सिंगल हैं और एक एक्‍ट्रेस हैं, इसलिए उन्हें घर देने से मना कर दिया जाता है।