dirty-fighting

कानपुर : मामूली विवाद को लेकर दो गांवों में मारपीट की घटनाओं में तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने पांच महिलाओं समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

ढिकिया गांव में महेश की पत्‍‌नी ममता ने पुलिस को बताया कि सुबह छह बजे वह घर में झाड़ू लगा रही थी। गांव के संतराम, उसकी पत्नी गुड्डी, पुत्री रुची, खुशबू लाठी-डंडे लेकर घर में घुस आईं और गाली-गलौज कर उसपर हमला कर दिया। बचाने पहुंचे पुत्र मोनू को भी पीटकर घायल कर दिया। दूसरी घटना में तातमऊ की सुधा पत्नी हरीशंकर ने पुलिस को बताया कि घर के बाहर खड़ी थी।

पड़ोसी छेदीलाल व उसके भतीजे गुड्डू, पुत्री रीना, कीर्ति आए और अकारण गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर लाठी डंडों से हमला कर उसे घायल कर दिया। कोतवाल राधा मोहन द्विवेदी ने बताया कि घायलों को अस्पताल भेजा गया है। दोनों घटनाओं में पांच महिलाओं समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर जांच की जा रही है।