श्रीनगर: कश्मीर में पत्रकार शुजात बुखारी के जनाजे में भाग लेने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। उनको उनके पैतृक गांव बारामूला में सपूर्दे खाक किया गया। संपादक बुखारी की हत्या का कश्मीर में कड़ा विरोध हो रहा है। लोग इसे लोकतंत्र की हत्या करार दे रहे हैं।
गौरतलब है कि बुखारी पर गुरूवार को देर रात तीन बाइक सवारों ने हमला कर उन्हें गोली मार दी। हमले में उनके दो पीएसओ भी मारे गये। माना जा रहा है कि बुखारी पर हमला नावेद जट्ट ने करवाया है। नावेद जट्ट अस्पताल में पुलिस हिरासत से भाग गया था। हमले की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें बइक पर बैठा आतंकी नावेद जट्ट बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।