Thomson-Non-Smart

भारतीय बाजार में दोबारा वापसी करने के लगभग तीन महीने बाद Thomson अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को विस्तार देते नॉन-स्मार्ट TV लाइनअप को पेश किया है. कंपनी ने 24इंच, 32इंच और 50इंच के तीन नए मॉडल्स को भारतीय बाजार में उतारा है. ये मॉडल्स क्रमश: 24TM2490, 32TM3290 और 50TM5090 हैं.

ग्राहक इन्हें फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव रूप से खरीद सकते हैं. कंपनी ने 24TM2490 मॉडल की कीमत 8,999 रुपये, 32TM3290 मॉडल की कीमत 11,499 रुपये और 50TM5090 मॉडल की कीमत 26,999 रुपये रखी है. खास बात ये है कि ये मॉडल्स ओपन सेल में मौजूद हैं, यानी आपको इन्हें खरीदने के लिए इंतजार नहीं करना होगा.

कंपनी ने एक स्टेटमेंट में जानकारी दी है कि इसका लक्ष्य टॉप के तीन ऑनलाइन टेलीविजन ब्रांड में से एक होना है और कंपनी 20 प्रतिशत हिस्सा चाहती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कंपनी ने अभी हाल में 32 और 40 इंच के अपने स्मार्ट टीवी मॉडलों में अपने नए UI (यूजर इंटरफेस)- ‘My Wall’ को पेश किया है. इनकी कीमतें क्रमशः 13,490 रुपये और 19,990 रुपये हैं.

कंपनी के दावे के मुताबिक इस नए यूजर इंटरफेस ‘माय वॉल’ में कई ऐसे ऐप्स दिए गए हैं जो टीवी पर पहले कभी नहीं देखे गए. इसके अलावा इसमें कई ग्लोबल कंटेंट्स और तापमान की जानकारी भी स्क्रीन पर नजर आएगी.

My Wall UI में बॉलीवुड के टॉप वीडियोज और ट्रॉप ट्रेंडिंग म्यूजिक भी होम स्क्रीन पर नजर आएंगे. क्रिकेट प्रेमियों के लिए इसमें एक डेडीकेटेड आइकन भी दिया गया है. कंपनी ने जानकारी दी है कि ‘माय वॉल’ के जरिए यूजर्स अपना पसंदीदा वीडियो या मूवी देखते हुए भी बिग बास्केट और जोमैटो जैसे ऐप से ऑर्डर कर सकते हैं.