संजय लीला भंसाली निर्मित फिल्म पद्मावत में मध्य प्रदेश केसरी और इंदौर केसरी का खिताब जीतने वाले भूतपूर्व पहलवान दीपक शर्मा अलाउद्दीन खिलजी के खिलाफ लड़ते नजर आए हैं।
फिल्म में देखने को मिलेगा जोरदार कुश्ती का मुकाबला
दीपक फिल्म में एक गुलाम के किरदार में हैं। फिल्म की स्क्रिप्ट के अनुसार, दीपक को काबिले के सुलतान यानि अलाउद्दीन खिलजी से मुकाबला करना होता है। अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाने वाले अभिनेता रणवीर सिंह से दीपक ने जोरदार कुश्ती का मुकाबला खेला। इसके लिए उत्तर-पश्चिमी भारत और अफगानिस्तान के दिखने वाले क्षेत्र का सेट तैयार किया गया। रेतीले एरिये को कुश्ती का मैदान बनाया गया जहां दीपक और अभिनेता रणवीर ने कुश्ती का अभ्यास किया। दो मिनट के कुश्ती सीन को बेहतरीन तरीके से पर्दे पर दिखाने के लिए 30 दिन का काडा अभ्यास किया गया।